शायद यही है प्यार, अभिषेक दळवी [best novels to read for students .TXT] 📗
- Author: अभिषेक दळवी
Book online «शायद यही है प्यार, अभिषेक दळवी [best novels to read for students .TXT] 📗». Author अभिषेक दळवी
" पहले नाम बताओ फिर नोट दूंगा।" मैंने कहा।
विकी मुझसे नोट छीनने की कोशिश कर रहा था। तब ही
" एक्सक्यूज मी ..." पीछे से एक नाजुक आवाज आई। मुझे वह आवाज जानी पहचानी लगी इसलिए मैंने पीछे मुडकर देखा, पीछे वह खड़ी थी।' स्मिता जहाँगीरदार ' उसे देखकर मैं बर्फ की तरह वही जम गया। इसका फायदा लेकर विकीने मेरे हाथ से नोट छीन ली पर मुझे उसकी परवाह नहीं थी। मैं अब स्मिता को ही देखे जा रहा था। कुछ देर पहले मेरा शांत धड़कनेवाला दिल अब रेल के इंजिन की तरह धड़कने लगा था।
" एक्सक्यूज मी प्लीज।" उसने मुझसे फिर कहा।
मैं ख़यालों से बाहर आया और उसे स्टोर के काउंटर की तरफ जाने के लिए जगह दे दी। सेकेंड यीअर के लिए कॉलेज शुरू होकर चार महीने बीत गए थे। फर्स्ट ईयर में स्मिता को मंडे और ट्यूजडे के दिन देखने के लिए मैं पूरा हफ्ता इंतजार करते रहता था पर इन चार महीनों में वह मुझे बिल्कुल भी नहीं दिखी थी। अब मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं सिर्फ उसी को देखता रहूँ। पीले रंग की सरवार कमीज, उससे मैचिंग कंगन और उँगलियों के नाखूनों पर उसी रंग की नेलपॉलिश थी। जुबान को उँगली लगाकर वह झेरॉक्स कॉपीज के एक एक पेज गिनने लगी शायद कुछ वक्त पहले उसने उसके नोट्स झेरॉक्स के लिए दिए होंगे। बंटीने उससे कुछ कहाँ, तब उसने उसके पर्स में से पांच सौ की नोट निकाल कर होठों के बीच पकड़ी और पर्स में कुछ ढूँढने लगी। उसे जो चाहिए था वह शायद उसे पर्स में नहीं मिल रहा था। उसने वह पांच सौ की नोट पर्स में रख कर मेरी तरफ देखा। मेरी नजरों से उसकी नजरे मिल गई।
" फोर्टी एट रूपीज चेंज है ?...प्लीज " उसने मुझसे पूछा।
पहली बार हम दोनों में आमने सामने बातचीत हो रही थी। उसकी नजरों से मिली हुई मेरी नजरें और उसका आवाज सुनकर कुछ पलों के लिए मैं दूसरी दुनिया में चला गया।
" उसके पास चेंज नहीं है।" विकीने स्मितासे कहा।
उसके आवाज से में अपनी दुनिया में वापस आ गया।
" ए...... एक मिनट।" कहकर मैंने जेब में से वॉलेट बाहर निकाला।
मेरे दिल की धडकन मुझे साफ साफ सुनाई दे रही थी। वॉलेट ओपन करते वक्त उँगलियां कांप रही थी। मुश्किल से मैंने वॉलेट में से तीस रुपयह बाहर निकाले उसमें उतने ही पैसे थे , मैंने जेब में हाथ डालकर पाँच रुपयह के दो डॉलर बाहर निकाले , दाईं जेब से और पांच रुपयह की की चिल्लर बाहर निकाली, पर फिर भी तीन रुपयह कम पढ़ रहे थे। तीन रुपयह के लिए अब लड़की के सामने इज्जत जाने का डर महसूस होने लगा तब ही मैंने पिछले जेब में चेक किया उसमें तीन रुपयह मिल गए। वह पैसे स्मिताने लेकर बंटी को दे दिए और मेरे सामने से चली गई। उसके बालों में एक फूल था उसकी खुशबू उसके चले जाने के बाद भी मुझे वहां महसूस हो रही थी। तब ही मेरे सिर पर जोर की थप्पी पड़ी।
" मैंने जब तुझसे छुट्टे पैसे मांगे थे तब तो तेरे पास नहीं थे। उस लड़कीने मांगे तब कहां से आए ?" विकीने गुस्से से पुछा।
" विकी जेब में पैसे थे पर मुझे पता नहीं था।" मैंने जवाब दिया।
" तुम्हारे जैसे लड़कों के पास दोस्त को देने के लिए पैसे नहीं रहते। पर कोई लड़की मांगे तो हर एक जेब में से चिल्लर निकालकर उसे दे देते हो।" विकी बोलते हुए क्लास में जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने लगा। उसके साथ साथ में भी जाने लगा उसका बोलना चालू ही था पर मेरा ध्यान उसकी तरफ बिल्कुल भी नहीं था। स्मिता को जब देखा था तब से मेरा मूड अचानक बदल गया था। पूरा शरीर में एक रिफ्रेशमेंट महसूस हो रही थी। उसे फिर एक बार मिलने की बहुत इच्छा हो रही थी पर मिलने के लिए मेरे पास कुछ वजह नहीं थी। हम सीढियाँ चढ़ते हुए सिक्स्थ फ्लोर तक आ गए।
" अभी, तुमने उसे छुट्टे पैसे दिए थे ना ? वह तुम्हारे पैसे वापिस कब करेगी ?" विकीने पूछा।
मैं स्मिता से पैसे मांगना ही भूल गया था।मेरे दिमाग की बत्ती जली। स्मिता को वापिस एक बार मिलने की वजह मिल गई थी।
" मैं उससे पूछ कर आता हूँ।" कहकर मैं दौड़ते हुए वहां से लायब्ररी के पास आ गया। लायब्ररी के अंदर आकर देखा, पर स्मिता अंदर नहीं थी। मैंने पूरी लायब्ररी में देख लिया पर वह कहीं पर भी नहीं थी शायद चली गई होगी।
कुछ वक्त के लिए मुझे थोडा बुरा लग रहा था पर उसे वापिस मिलने के लिए कुछ न कुछ वजह मेरे पास थी, इस बात से मुझे बहुत खुशी हो रही थी। उस दिन घर आने के बाद मैं फिर कब उससे मिलूंगा इसी का इंतजार कर रहा था। उसके दूसरे दिन संडे था। विकेंड को हर कोई खुश रहता है पर उस दिन मैं बहुत बोर हो रहा था।
दूसरे दिन कॉलेज में आकर मैं पहले लेक्चर से लेकर, लंच टाइम के बाद का लेक्चर कब आ रहा है इसी का इंतजार कर रहा था। उसी टाइम पर दो दिन पहले विकी लायब्ररी के पास गया था। आज भी जब वह लायब्ररी के पास जाने के लिए निकलेगा तो उसके साथ मैं भी जानेवाला था। मैं कुछ भी कर के स्मिता से मिलना चाहता था। लंच टाइम के बाद हमने कैंटीन में ना जाते हुए क्लास में अपना टिफिन खत्म किया। विकी कब क्लासरूम से बाहर निकल रहा है इसी का मैं इंतजार कर रहा था पर उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि वह अब लेक्चर बंक करने के मूड में नहीं है। लंचटाइम खत्म होने के लिए सिर्फ दो मिनट बाकी बचे थे फिर भी विकी शांत बैठा था। मैं उससे लायब्ररी के पास जाने के बारे में पूछनेवाला था तब ही दीक्षित मॅमने क्लास में एंट्री ले ली। उस वक्त मुझे दीक्षित मॅम पर बहुत गुस्सा आया था। वह हमेशा लेक्चर से पाँच दस मिनट पहले ही क्लास में आती थी वैसे ही आज भी आई थी। अब यह लेक्चर खत्म होने के बाद ही हम क्लास के बाहर जा सकते थे। स्मिता देर होने की वजह से मिलेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं थी। सैटरडे को हम इसी लेक्चर को बंक करके लायब्ररी के पास गई थे पर लेक्चर के खत्म होने तक जब मैं ऊपर आया और फिर उसे मिलने के लिए वापिस नीचे चला गया तब तक वहचली गई थी। यह लेक्चर खत्म होने के बाद झट से लायब्ररी के पास पहुँचना जरूरी था, तो ही उससे मिलने के चांसेस थे। पौने घंटे के बाद यह लेक्चर खत्म होने को आया पर अब भी विकी आराम से बैठा था। उसे देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लग रहा था कि इसके बाद का लेक्चर वह बंक करनेवाला है। मैं अब चुप नहीं रह सकता था मैंने उससे पूछा।
" विकी आज बर्डवॉचिंग के लिए नहीं जाना है क्या ?"
खूबसूरत लड़कियों को जब लड़के देखते हैं। तब उसको कोड लैंग्वेज में बर्डवॉचिंग कहते हैं, यह बात भी मुझे विकी से ही पता चली थी।
" बर्ड्स अब भी पिंजरे में है, उनको बाहर निकलने में बहुत वक्त लगेगा।" विकीने कहा।
" मतलब मैं समझा नहीं ?"
" मतलब आज बी एस्सी का प्रैक्टिकल था। अब उनका लास्ट लेक्चर चालू होगा।नेक्स्ट लेक्चर को जाएंगे तब हम उन्हें देख सकते है ।" विकीने कहा।
सच में विकी बहुत ग्रेट इंसान था। उसने बी एस्सी के लेक्चर्स का टाइमटेबल ही याद करके रखा था। दूसरा लेक्चर शुरू हुआ। यह दास सर का लेक्चर था वह पढ़ाते अच्छा थे लेकिन थोड़े गुस्सेवाले थे। लेक्चर में हमेशा किसी ना किसी को डांटते ही थे। आज भी लास्ट बेंच से किसीने कोई कमेंट पास की और राव सर ने हमेशा की तरह उसे डांटना शुरू किया। वह जब डांट रहे थे तब उनकी एक बात मैंने सुन ली।
" अगर तुम लोगों को पढ़ाई करनी नहीं है तो क्यों कालेज में आते हो ? इसतरह तुम अपने माँ बाप को धोखा दे रहे हो समझे।"
उनकी यह बात सुनकर मैं अचानक डिस्टर्ब हो गया और इसी बात पर सोचने लग गया। क्योंकी छुट्टियों में मैंने पापा से प्रॉमिस किया था कि मैं उसी लडक़ी से शादी करूँगा जो उन्हें पसंद होगी। इतना ही नहीं मैंने फैसला लिया था कि स्मिता को पूरी तरह से भूल जाऊंगा , उसके बारे में गलती से भी सोचूंगा नहीं। तो फिर अब मैं स्मिता से मिलने के लिए इतना उतावला क्यों हो रहा था ?
यह सब सिर्फ एक बेवकूफी थी। जो लड़की मुझे कभी मिलनेवाली नहीं है उससे बार बार मिलकर क्या फायदा ? उसके साथ कॉन्टैक्ट बढ़ा कर मैं उसमे और इनवॉल्व हो रहा था। जिस वजह से मुझेही फ्यूचर में बहुत तकलीफ होने वाली थी क्योंकी वह लड़की कभी मेरी हो ही नहीं सकती थी। दास सर की एक बात से मेरा मुड़ पूरी तरह बिगड़ गया उनका लेक्चर खत्म होने तक मैं यही सोचता रहा।
सर जब क्लासरूम के बाहर गए तब विकी बी एस्सी की लायब्ररी की तरफ जाने लगा। वह मुझे भी साथ ले जा रहा था पर मैनेही ना कह दिया। रूमपर आने के बाद भी मैं उसी के बारे में सोच रहा था। मैंने नासिक से आते वक्त तय कर लिया था की स्मिता से अब दूर रहूँगा। मुझे अपने फैसले पर कायम रहना जरूरी था।
……
आज भी मैं सुबह उठकर पहले लेक्चर में थोड़ा जल्दी आकर बैठ गया। आज सुबह से थोड़ी उदासी महसूस हो रही थी। सबकुछ हर रोज की तरह चालू था। अब लंच टाइम के बाद का दूसरा लेक्चर चल रहा था। जब लेक्चर खत्म हुआ विकी उसकी बॅग लेकर बाहर जाने के लिए निकला और मुझे भी साथ आने के लिए कहने लगा। मैंने ना कह दिया पर उसने मेरी बॅग उठाई और बाहर भाग गया । मेरी बॅग नहीं थी इसलिए मैं लेक्चर भी अटेंड नही कर सकता था इसलिए मैं लेक्चर बंक करके उसका पीछा करते हुए थर्ड फ्लोर की लायब्ररी तक पहुँच गया। विकी लायब्ररी के पास खड़ा था मेरी वहां जाने की इच्छा नहीं थी। मैं पास ही के सीढ़ियों पर बैठ गया। कुछ वक्त बाद पीछे से बी एस्सी के स्टूडेंट्स की आवाजें आने लगी शायद अब उनका आखरी लेक्चर खत्म हो गया होगा। पीछे मुड़कर उनमें कहीं स्मिता दिख रही है क्या यह देखने की मेरी बहुत इश्चा हो रही थी पर मैंने अपने आप पर कंट्रोल रखा। अगर वह दिख जाती तो फिर जाकर उसे बात करने का मन करता और वहीँ मैं नहीं चाहता था ।
दस मिनट के बाद परांजपे सर मेरे पड़ोस से सीढ़ियों से ऊपर गए। उन्हें देखकर मैंने झट से मुँह छिपा लिया। अगर वह मुझे देखते तो डांट पड़ती। उनके ऊपर जाने के बाद विकी दौड़ते हुए मेरे पास आ गया।
" अभी .....अभी.....अभी....."
" क्या हुआ ? ऐसे चिल्ला क्यों रहे हो ?"मैने पूछा।
" तुम्हारे पास अब मैथ्स की ट्यूटोरियल बुक है क्या ?" कहकर वह मेरे बॅग में ट्यूटोरियल बुक ढूंढने लगा।
" हाँ है। वह देख।" कहकर मैंने ही उसे बॅग से ट्यूटोरियल बुक निकालकर दे दी।
" चल मेरे साथ। परांजपे सर से डाउट्स पूछने है।" विकीने कहा।
" क्या ? विकी तुमने अभी तक ट्यूटोरियल लिखना स्टार्ट भी नहीं किया तो फिर डाउट्स कैसे पूछ सकते हो ? और तुम्हें अगर डाउट्स है तो मुझे बता दो मैं सॉल्व करता हूँ, मेरी ट्यूटोरियल कंप्लीट है।" मैंने कहा।
" मेरा काम सर के पास है। तुम्हे डाउट्स पूछकर क्या फायदा ? तुम ज्यादा ओव्हरस्मार्ट मत बनो, मेरे साथ चुपचाप चलो।" कहकर वह मुझे लेकर स्टाफरूम के पास आ गया।
स्टाफरूम के दरवाजे की काँच से अंदर बैठे परांजपे सर दिखाई दे रहे थे। वह हमारे साथ बी एस्सी को भी मैथ्स पढ़ाते थे। अब जो बी एस्सी का आखरी लेक्चर हुआ था वह उन्ही का था। विकी दरवाजे के थोड़ा पास जाकर स्टाफरूम में कौन कौन है यह देखकर आ गया।
" सुन, अंदर ज्यादा टीचर्स नहीं है और परांजपे सर ने मोबाइल चार्जिंग को लगाया है। मैं अंदर जाकर सर को डाउट्स पूछता हूँ। तुम यहीं रुको मेरे इशारा करने के बाद सर को कॉल करना।"
" पर मैं यह सब क्यों करूँ ?"
" वह मैं तुम्हे बाद में बताता हूँ।" बोलकर विकी स्टाफरूम के अंदर चला गया और मेरी बुक खोलकर सर से कुछ पूछने लगा। मैं
Comments (0)